Chandigarh में कब आएगी सर्दी? मौसम को लेकर आई नई Update

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के साथ हवा में भारी नमी से बनी उमस गर्मी का अहसास करवा रही है। तापमान 36 डिग्री पार कर गया है और हवा में नमी की मात्रा 82 फीसदी तक पहुंचने से रविवार को गर्मी और उमस ने छुट्टी के दिन का खुशनुमा एहसास कम किया।

रविवार को अधिकतम तापमान 36.3 जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में भी पारा 35 डिग्री से ऊपर ही रहेगा। ट्राइसिटी में पंचकुला को छोड़कर मोहाली में भी पारा 35 डिग्री के पार ही रही। बरसात के दिनों की अच्छी बारिश से जमीन में रची नमी कम होने तक उमस से राहत के आसार कम है। अक्तूबर के पहले हफ्ते के बाद उत्तर की ओर से आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं के चलने के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही उमस का असर कम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News