बारिश को लेकर मौसम विभाग की ताजा Update, जानें अगले दिनों का हाल...
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 04:56 PM (IST)

पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रो से मानसून विदा हो गया है। इस बार 24 जून को मानसून ने चंडीगढ़ को अपनी पहली बारिश से भिगोया था। फिर रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद इस बार की बरसात का सीजन 24 सितंबर को खत्म हो गया।
इस मानसून चंडीगढ़ में 1071.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से लगभग 28 फीसदी ज्यादा रही। मानसून आने से पहले भी प्री मानसून की अच्छी बारिश हो रही थी लेकिन मानसून आने के बाद 28 जून से 2 जुलाई तक खूब पानी बरसा। फिर जुलाई में मानसून अपेक्षा से कम बरसा लेकिन अगस्त और सितंबर के पहले 4 दिनों में भरपूर बारिश हुई। अगस्त और सितंबर के महीने में सुखना झील का जलस्तर 12 दफा खतरे के निशान के पास आया और इतिहास में पहली दफा 12 बार फ्लड गेट खोलने पड़े।
कुछ रोज गर्मी लेकिन खुशनुमा होता जाएगा मौसम
ट्राई सिटी में अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान बताता है कि दिन के समय तापमान 35 प्रतिशत से 37 प्रतिशत के बीच और न्यूनतम तापमान लगभग 25 प्रतिशत के आस-पास रहेगा। मौसम केंद्र ने कहा कि साफ आसमान के साथ दिन और रात के तापमान में अंतर रहेगा, जिससे लोगों को दिन में हल्की गर्मी के बावजूद आने वाले दिनों में मौसम सुगावना अनुभव होगा। विभाग के मुताबिक इस साल उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून का प्रदर्शन लगभग सामान्य रहा।