Alert! अगले हफ्ते पंजाब में फिर झमाझम बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 05:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा में मानसून अब कमजोर पड़ चुका है। इसी बीच मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरिंदर पाल ने बताया कि अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 17-18 सितंबर को अगले 48 घंटों में येलो अलर्ट जारी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल बड़े पैमाने पर बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 17-18 सितंबर को पंजाब भर में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं हिमाचल में पहाड़ी इलाका होने के कारण भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर निचले इलाकों में रहने वालों को बारिश के दिनों में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

बता दें कि इससे पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लोगों को सावधान रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि हालांकि डैम में जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए बीबीएमबी 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहा है ताकि जलस्तर और कम हो सके और जलस्तर बढ़ने के बाद कोई अप्रिय घटना न घटे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News