Taxi Drivers की आएगी शामत! Chandigarh Airport पर आने वाले यात्रियों के लिए आई अहम खबर

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़ःचंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सी.ई.ओ. अजय वर्मा ने टैक्सी चालकों द्वारा अतिरिक्त चार्ज वसूलने को लेकर चंडीगढ़ और मोहाली के एस.एस.पी. को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि टैक्सी संचालकों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। ऐसे में यात्रियों से वसूली गलत है और सख्त कार्रवाई की जाए। टैक्सी संचालक हवाई अड्डे पर आने का अतिरिक्त चार्ज मांगता है, तो पुलिस को शिकायत करें।

जानकारी के अनुसार, टैक्सी संचालक किराए के अलावा 150 से 200 रुपए तक पार्किंग चार्ज लेते है, जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पिक एंड ड्रॉप निः शुल्क रखा है। अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 10 मिनट तक पिक एंड ड्रॉप फ्री है। पिक एंड ड्रॉप लाइन हमेशा क्लीयर रहती है, ऐसे में यात्रियों में वसूली गलत है। 

एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी में भी उठा मुद्दा
एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था कि पंचकूला और चंडीगढ़ से आने वाले यात्रियों से टैक्सी संचालक अतिरिक्त चार्ज वसूलते है। कमेटी में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी, मोहाली व चंडीगढ़ के एस.एस.पी. और अन्य गणमान्य व्यक्ति सदस्य है, जिसमें दोनों एस.एस.पी. को टैक्सी संचालकों पर नकेल कसने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने बताया कि अथॉर्रिटी की तरफ से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। यह टैक्सी संचालक जेब भरने के लिए यात्रियों से ले रहे है। पिक एंड ड्राप में 10 मिनट से अधिक समय लगाता है, तब टैक्सी वालों से जुर्माना लिया जाता या फिर पार्किंग चार्ज लिया जाता है, ऐसे में कोई भी यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज लेने का प्रावधान नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News