NIA ने आतंकी पन्नू पर लगाया UAPA, जानें क्यों की गई कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी संगठन "सिख फॉर जस्टिस" (SFJ) और उसके प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत FIR दर्ज की है।
यह कार्रवाई उस बयान के बाद हुई है, जिसमें पन्नू ने पाकिस्तान में मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकने के लिए 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही थी। इसके साथ ही उसने भारतीय सिख सैनिकों को भड़काने की कोशिश भी की। उसने यह दावा भी किया कि खालिस्तान की लड़ाई के लिए उसने "शहीदों का एक ग्रुप" बनाया है। इतना ही नहीं, पन्नू ने खालिस्तान का नक्शा जारी किया, जिसमें पंजाब के साथ दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को भी खालिस्तान में शामिल दिखाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here