AAP नेता से बाइक छीनने के मामले में नया खुलासा! सफाई देने पुलिस स्टेशन पहुंचा दूसरा पक्ष
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 07:02 PM (IST)

जालंधर: आज शहर में सुबह-सुबह पूर्व पार्षद एवं आम आदमी पार्टी के नेता हंसराज राणा के साथ एक बड़ी वारदात होने की खबर सामने आई थी। दरअसल, 'आप' नेता हंसराज राणा से सुबह सैर करते समय लुटेरे बुलेट मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए थे। लेकिन अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अब इस मामले में दूसरे पक्ष का बयान सामने आया है। बता दें कि इस सारी घटना के बाद दूसरे पक्ष से पूर्व आर्मी कर्मचारी मक्खन सिंह थाना नंबर-2 पहुंचे।
उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह उन्हीं की बाइक थी जिसे उन्होंने गिरवी रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि ये बाइक उन्होंने पिछले वर्ष खरीदा था और अपने दामाद महिंदर सिंह को चलाने के लिए दिया था। लेकिन पैसों की ज़रूरत के चलते उनके दामाद ने बाइक आगे पाली नामक व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया था। पूर्व आर्मी कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दामाद द्वारा उधार ली गई धन राशि से अधिक पैसे लौटाने के बाद भी पाली ने उन्हें बाइक वापिस नहीं किया और ये बाइक आगे 'आप' नेता हंसराज राणा को दे दिया।
मक्खन सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि उक्त 'आप' नेता अपनी राजनीतिक पहुंच होने के कारण उनकी बाइक वापिस नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ 'आप' नेता हंसराज राणा ने कहा कि पाली उनके घर पर ये बाइक रख कर गया था क्योंकि उसके घर में और बाइक रखने की जगह नहीं थी। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व आर्मी कर्मचारी अपने दामाद के साथ अपनी बाइक लेने उनके घर आए थे लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी पाली से बात हुई है और उसने कहा है कि आर्मी कर्मचारी के दामाद से पैसे लेने हैं तो इस पर पूर्व पार्षद ने पाली को पैसे लौटा कर उन्हें अपना बाइक वापिस ले जाने की बात कही।
गौर हो कि 'आप' नेता हंसराज राणा ने बताया कि आज सुबह करीब 8:15 पर वह बल्टर्न पार्क से सैर करके अपने घर संतोखपुरा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जब वह बी.एस.एफ. कॉलोनी के पास पहुंचे तो 3 युवकों ने उन्हें घेर कर बाइक की चाबी निकाल ली। विरोध करने पर लुटेरों ने रिवॉल्वर निकालते हुए उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह बुलेट मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। उन्होंने इस घटना संबंधी सूचना थाना नंबर-2 में दी थी जिसके बाद ए.एस.आई. अजय पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here