SIM Card को लेकर जारी हुई Advisory, बुरे फंस सकते हैं आप... पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आज के समय में हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। वहीं SIM Card से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपका SIM Card भी कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। SIM Card को लेकर दूरसंचार विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। नए नियमों के तहत अगर आपके SIM Card का इस्तेमाल किसी धोखाधड़ी या फिर गैर कानूनी गतिविधी की जाती है तो इसके जिम्मेदार आप लोग होंगे। 

जारी हुए सख्त नियमों के तहत इस अपराध के लिए 3 साल की कैद व 50 लाख रुपए जुर्माना देना होगा और फेक दस्तावेजों पर SIM Card खरीदना अपराध माना जाता है। इसके साथ ही आईपी पते को छुपाकर किए गए अपराध के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एक एप्प के जरिए फेक नंबर से कॉल करना और अपने नंबर छुपाना गैर कानूनी अपराध है। अगर कोई अन्य व्यक्ति नाम से जारी SIM Card का इस्तेमाल करता है तो तुरन्त इसकी जांच करें नहीं आप फंस सकते हैं। 

ऐसे करें जांच

  • दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल जारी किया है, जिसकी मदद से पता लगाया जा सकता है एक नाम पर कितने SIM Card चल रहे हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  • यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, जिसे दर्ज करें।
  • फिर इसके बाद आपको SIM Card की सारी जानकारी मिल जाएगी कि आपकी ID पर कितने नंबर चल रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News