नवजात को कांटों में फेंकने का सनसनीखेज मामला, कलियुगी मां की हुई पहचान, पिता ने कहा...
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:08 PM (IST)
अमृतसर (जशन) : तरनतारन रोड स्थित भाई मंझपुर इलाके के अधीन आते कोट मित्त सिंह क्षेत्र में कांटों के बीच फैंके गए नवजात बच्चे के मामले में नया मोड़ आ गया है। मौत के शिकंजे से बाहर आए नवजात बच्चे की मां की पहचान कोट मित्त सिंह निवासी अमनदीप कौर व पिता सुखविंदर सिंह के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं उक्त बच्चे को बचाने वाली महिला परमजीत कौर ने ऐसा घिनौनी व मानवता को शर्मशार करने वाली घटना को सरअंजाम करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही कहा कि वह उक्त नवजात बच्चे को गोद लेने को भी तैयार है। परमजीत कौर ने पुलिस ने ऐसी शर्मनाक घटना लेकर उक्त दंपत्ति पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। बहरहाल पूरे शहर में ये मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को सरअंजाम करने वाले पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। परमजीत कौर ने आरोप लगाते कहा कि बच्चा का पिता सुखविंदर सिंह ने अपने बयान बदले हैं। उसने कहा कि सुबह को सुखविंदर सिंह बच्चे को अपना कहने से ही मना कर रहा था, लेकिन अब बयान बदल रहा है कि उसकी पत्नी अमनदीप मानसिक तौर से ठीक नहीं है।
क्या था मामला

गौरतलब है कि ये मामला उस समय सामने आया था जब विगत दो दिन पहले की रात्रि उक्त इलाके के कुछ लोगों व परमजीत कौर ने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनीं। इस पर जब इलाकावासियों ने पाया कि उक्त इलाके के खाली पड़े एक प्लाट में कांटों व झाड़ियों में एक नवजात बच्चा लावारिस रूप से पड़ा है। इस पर आस-पास के लोगों व परमजीत कौर ने पुलिस को रात 12 बजे के करीब सूचना दी थी। बच्चे को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बच्चे को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखील करवाया था। डाक्टरों ने नवजात बच्चे की हालत को देखते हुए आई.सी.यू में रखा गया था।
क्या कहना है बच्चे के पिता का

दूसरी ओर नवजात बच्चे के पिता सुखविंदर सिंह ने अपनी पत्नी (बच्चे की मां) को मानसिक रोगी बताते हुए इस मामले को कुछ और ही रूप दे दिया है। उसने इसी सारी घटना पर अपनी अनभिज्ञता व अपना पल्ला झाड़ते कहा कि उसे तो अपनी पत्नी के गर्भवती होने का पता ही नहीं था। उसने दिए गए अपने बयानों में कहा कि वह डैकोरेशन का काम करता है और विगत 15 दिनों से वो काम पर जम्मू शहर गया हुआ था। कल सुबह ही उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वो अमृतसर आया है। उसकी पत्नी ने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और दिमागी तौर से बीमार होने के चलते ही उसने बच्चे को बाहर खाली प्लाट की झाड़ियों में फैंक दिया। उसने खुलासा करते कहा कि उन दोनों की ही ये दूसरी शादी है और उनके पहली शादी से एक बेटा व एक बेटी है।
मामले की जांच शुरू, दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं : जांच अधिकारी
मामला प्रकाश में आने के बाद से ही थाना बी डिविजन की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलविंदर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। परिवार का कहना है कि महिला दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी। उसने कहा कि इस सारे मामले से उच्च-अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई कर दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

