भाजपा के साथ ''यारी'' या ''हाथी'' की सवारी! दुविधा में अकाली
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 07:23 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): शिरोमणि अकाली दल के दोबारा बीजेपी के साथ गठबंधन होने की खबरें आए दिन जन्म ले रही हैं। चाहे दोनों पार्टियों के नेताओं ने गठबंधन करने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह यह है कि अकाली दल को बीजेपी या बसपा में से किसी एक के साथ यारी रखनी होगी। इसलिए अब स्थिति यह बताई जा रही है कि बीजेपी के साथ यारी या हाथी की सवारी अर्थात दोनों में से किसी एक के साथ रहना है लेकिन अंदर ही अंदर दोनों पक्ष एक-दूसरे के करीब आने की खिचड़ी पकती हुई नज़र आ रही है।
बाकी शिरोमणि अकाली दल का अभी फिलहाल बसपा के साथ गठबंधन है। भले ही शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल हाथी की सियासी सवारी कर चुके हैं। उनका अब बसपा के हाथी से उतरना आसान नहीं होगा क्योंकि पंजाब में बसपा किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ अकालियों का गठबंधन बर्दाश्त नहीं करेगी और अकाली दल से दूरी बना लेगी जिसके कारण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बैठे अकालियों को डर है कि भाजपा के साथ गठबंधन करने पर पंथक, दलित किसान वोट हाथ से निकल सकता है क्योंकि बीजेपी अभी भी गांवों में आटे में नमक की तरह है।
इस सारे मामले पर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अकाली दल का बड़ा जन आधार ग्रामीण होने के मद्देनज़र बसपा को साथ रखना बहुत ज़रूरी है। लेकिन अब बीजेपी के साथ गठबंधन भी मजबूरी बनता जा रहा है लेकिन जो भी हो अकाली दल के लिए हाथी से उतरना आसान नहीं होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here