डेरा सिरसा के डॉ. नैन द्वारा पटीशन की अगली सुनवाई इस तारीख को

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:03 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): बेअदबी मामले 2015 की जांच कर रही आई.जी. सुरिन्दरपाल सिंह परमार के नेतृत्व में एस.आई.टी. द्वारा डेरा सिरसा के वाइस चेयरपर्सन डा. पी.आर. नैन को दी राहत 16 दिसंबर तक बड़ा दी है। गौरतलब है कि नैन को जांच का हिस्सा बनाते पूछताछ करने के लिए सम्मन किया जा रहा था। उसकी तरफ से अपनी संभावी गिरफ्तारी से बचने के लिए माननीय पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई पटीशन पर आज सुनवाई करते जो पहले राहत दी गई थी, उसमें विस्तार कर दिया गया है। बतां दे 8 नवंबर को आई.जी. सुरिन्दरपाल सिंह परमार का नेतृत्व निचली फैंक की तरफ से रोहतक की सुनारिया जेल का दौरा किया और आरोपी डेरा प्रमुख राम रहीम से कई सवालों के जवाब मांगे। इस दौरान  एक सवाल ऐसा भी आया था, जिसके जवाब में डेरा प्रमुख ने डेरो के प्रबंधकों से जानकारी लेने की बात कही थी।

यह भी पढ़ेंः अब शहर में दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, इस स्कीम को मिली हरी झंडी

इस उपरांत एस.आई. टी. की तरफ से डेरा सिरसा की चेयरपर्सन विपासना इंसा और वाइस चेयरपर्सन डॉ. पी.आर. नैन को बीते दिनों 3 बार सम्मन जारी कर कर आई.जी. दफ्तर लुधियाना में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। तीनों बार उन्होंने मैडीकली फिट न होने के चलते दफ्तर नहीं पहुंचे। जिस पर आई.जी. सुरिन्दरपाल सिंह परमार का नेतृत्व में 4 सदस्यता एस.आई.टी.  6 दिसंबर को डेरा सिरसा में पहुंची थी परन्तु यह दोनों डेरा प्रबंधक उस समय पर भी डेरो में उपस्थित नहीं मिले थे। वाइस चेयरपर्सन डॉ. पी.आर. नैन ने माननीय पंजाब-हरियाणा कोर्ट में पटीशन दायर करके अपनी गिरफ्तारी आशंका जताई थी। यह मांग भी की थी कि यदि  एस.आई.टी. बेअदबी मामलों में उसे गिरफ्तार करती है तो पहले एक  सप्ताह का नोटिस जारी किया जाए जिससे वह अपनी अग्रिम  जमानत ले सके। 

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा

इस पटीशन पर सुनवाई करते माननीय पंजाब-हाईकोर्ट की तरफ से डॉ. पी.आर. नैन को राहत देते पंजाब सरकार एस.आई.टी और डी.जी.पी. पंजाब को  9 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर कर जवाब मांगा था। इस दौरान यह हुक्म भी जारी किए थे कि बेअदबी मामलों में डॉ. पी.आर. नैन को बतौर गवाह ट्रीट किया जाए। यदि एस.आई.टी.  डॉ. पी.आर. नयन खिलाफ कोई ओर कार्रवाई करती है तो पहले 7 दिन का नोटिस जारी किया जाए। इस पटीशन पर आगे वाली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News