शहर के लोगों को बड़ी राहत: इन इलाकों से कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:35 PM (IST)

जालंधर : नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पीपीआर मार्केट के पास और मॉडल टाउन के श्मशान घाट के सामने बने कूड़े के बड़े ढेर को लेकर नगर निगम कमिश्नर को कड़ा आदेश जारी किया है। एनजीटी ने स्पष्ट किया है कि 4 सप्ताह के अंदर ये कूड़ा ढेर पूरी तरह हटाया जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए। इस आदेश के पीछे मुख्य वजह सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ताओं की शिकायत है, जिन्होंने बताया कि मॉडल टाउन के श्मशान घाट के सामने से कूड़ा बिना पर्यावरण नियमों का पालन किए पीपीआर मार्केट के पास फेंका जा रहा है, जिससे इलाके में प्रदूषण और गंदगी फैल रही है। एनजीटी ने कहा कि यह न केवल पर्यावरणीय समस्या है, बल्कि जनता के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है।

साथ ही, एनजीटी ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) को भी निर्देश दिए हैं कि नगर निगम पर लगाए गए 4.6 करोड़ रुपये के पर्यावरणीय मुआवज़े की लंबित राशि वसूलने में तेजी लाएं। वर्तमान में मात्र 90 लाख रुपये ही अदा किए गए हैं, बाकी 3.6 करोड़ रुपये जल्द वसूली का आदेश दिया गया है।  नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि कूड़ा प्रबंधन में सुधार नहीं हुआ तो न केवल प्रदूषण बढ़ेगा, बल्कि शहर के जल, वायु और मिट्टी की गुणवत्ता प्रभावित होगी। पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी भी प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि वे कूड़ा प्रबंधन के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाएं और सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाकर नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News