हथियार बरामदगी के मामले में NIA ने पंजाब में की कई जगहों पर छापेमारी, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 01:04 AM (IST)

चंडीगढ़ः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हरियाणा में हथियार बरामद होने के एक मामले में बुधवार को पंजाब में सात स्थानों पर छापेमारी की। मामला पिछले महीने हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा से आईईडी और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद होने से संबंधित है।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक सफेद इनोवा कार से तीन आईईडी, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 31 कारतूस, छह मोबाइल और 1.30 लाख रुपए बरामद किए गए थे तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पाकिस्तान स्थित आका हरविंदर सिंह ने भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों के साथ समन्वय किया था।
उन्होंने कहा कि लुधियाना, फिरोजपुर और गुरदासपुर में तलाशी के दौरान, डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेनदेन और संपत्ति का विवरण तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी : अमित शाह

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ईरान के परमाणु करार को लेकर अमेरिका के समक्ष नई बाधाएं खड़ी हुई