मामूली तकरार के चलते निहंग ने की साथी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 11:37 AM (IST)

तरनतारन (रमन): मामूली तकरार को लेकर निहंग ने दूसरे निहंग की दातर मार कर हत्या कर दी। थाना कच्चा पक्का की पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद हत्या कर फरार हुए निहंग को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कर्मजीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी सलोनी मंदिर लम्मा पिंड (जालंधर) व सुरजीत सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी शखीरा नामक दोनों युवक तरना दल का हिस्सा थे, जो अपने दल के साथ गांव सुरविंड में डेरा लगाने आए थे जहां पर कर्मजीत सिंह का पिता व बहन दोनों कर्मजीत सिंह को मिलने के लिए पहुंचे।
कर्मजीत सिंह अपने परिजनों के साथ बातचीत करते हुए अपने बाल बना रहा था कि तभी वहां पर सुरजीत सिंह भी पहुंच गया, जिसने आते ही कर्मजीत सिंह की गर्दन पर दातर से 2 जानलेवा वार कर दिए जिससे कर्मजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कर्मजीत की हत्या करने के बाद सुरजीत सिंह मौके से फरार हो गया।
मृतक के पिता ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना कच्चा पक्का की पुलिस ने सुरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी से हत्या में प्रयोग की गई दातर भी बरामद कर ली गई है।
हत्या का कारण
सुरजीत सिंह ने अपने निहंग साथी कर्मजीत सिंह की हत्या इसलिए की क्योंकि इन दोनों के बीच कुछ दिनों पहले घुड़ सवारी को लेकर मामूली तकरार हुई थी। असल में सुरजीत सिंह ने कर्मजीत सिंह से घुड़ सवारी के लिए घोड़े की मांग की थी, परंतु कर्मजीत सिंह ने अपना घोड़ा सुरजीत सिंह को देने से इंकार कर दिया था, जिससे गुस्से में आए सुरजीत सिंह ने कर्मजीत सिंह की हत्या कर दी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here