मिलावट करने वालों की खैर नहीं! इन खाद्य वस्तुओं के सैंपल सील
punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 02:10 PM (IST)

तरनतारन (रमन): लोगों की सेहत के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इन शब्दों का प्रकटावा सहायक कमिश्नर फूड रजिंदरपाल सिंह ने अलग-अलग खाद्य वस्तुओं के लिए 8 सैंपलों की जानकारी देने के समय किया।
उन्होंने कहा कि उनको शिकायत मिली थी कि कुछ लोग कस्बा हरीके पत्तन में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए घटिया किस्म की वस्तुएं बेचने का कारोबार छिपकर कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता के हुक्मों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उनकी टीम की तरफ से अलग-अलग 7 दुकानों से 8 सैंपल कब्जे में लिए गए हैं। इनको लैबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया है और इसकी रिपोर्ट आने पर बनती कानूनी कार्रवाई ध्यान में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से आटा, मछली, बर्फी, मिल्क केक, लड्डू, और एनर्जी ड्रिंक के सैंपल फूड सेफ्टी अधिकारी अश्वनी कुमार और साक्षी खोसला द्वारा सील किए गए हैं, साथ ही समूह खाद्य वस्तुओं के दुकान मालिकों को साफ-सुथरी वस्तुएं और अच्छे मटीरियल का प्रयोग करने संबंधित सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। इस मौके पर सहायक अजीत सिंह, काबल सिंह चालक आदि उपस्थित थे।