21 दिन लॉक डाउनःघबराने की जरूरत नहीं,जानिए किन चीजों से मिलेगी छूट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 03:54 PM (IST)

जालंधर: राष्ट्र व्यापक लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के डर को दूर करते हुए ट्वीट करके कहा है कि देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। पी. एम. मोदी ने कहा है कि जरूरी सेवाएं और दवाएं आम जनता को मिलती रहेंगी। केंद्र और राज्य सरकारों को एकजुट होकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ना होगा। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन में आम आदमी को कौन-कौनसी सुविधाएं मिलती रहेंगी-

मिलती रहेंगी यह सेवाएं

 डिफेंस, केंद्रीय हथियारबंद पुलिस फोर्स, डिजास्टर मैनेजमेंट बिजली उत्पादन,ट्रांसमिशन यूनिट पोस्ट आफिस सब्जी, राशन, दवाएं, फल की दुकानें, बैंक, बीमा और ए.टी.एम. प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया इंटरनेट, ब्राडकास्ट और केबल सर्विस, दवाएं, मैडीकल उपकरणों की डिलवरी।

ये रहेंगे बन्द

सरकारी और निजी आफिस

रेल, हवाई और रोडवेज की सेवाएं

सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट

माल, हाल, जिम,स्पा, स्पोर्टस क्लब

रैस्टोरैंट, दुकानें

होटल, धार्मिक स्थान,

सभी शैकणिक संस्थाएं

अंतिम संस्कार में 20 से ज़्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी। सभी फैक्टरियां, वर्कशाप, गोदाम, बाजार बंद रहेंगे

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News