7 साल पहले लाखों रुपए खर्च अमेरिका भेजे बेटे का नहीं मिल रहा सुराग, परिवार ने सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:55 AM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बियानपुर के 22 वर्षीय युवक गुरदीप सिंह को 7 साल पहले एक एजेंट ने अमेरिका भेजा था। गुरदीप सिंह के  पिता से संपर्क न होने के कारण परिवार चिंतित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पिता अवतार सिंह समेत परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह महेंदीपुर गांव में एक व्यक्ति के संपर्क में आया था जिसने गुरदीप सिंह को अमेरिका जाने के लिए कहा। उसके साथ 35 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और 12 लाख रुपये एडवांस ले लिए बाकी पैसे गुरदीप के अमेरिका पहुंचने के बाद दिए थे।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: पंजाब में चलती Train में Bomb! रोकी गई गाड़ी, फूली यात्रियों की सांसे

पिता ने कहा कि आखिरी बार 7 साल पहले उन्होंने अपने बेटे से बात की थी तो उसने बताया कि वह अमेरिका जा रहा है, पहले वह मैक्सिको जाएगा और वहां से हम दूसरे देश होते हुए अमेरिका जाएंगे, लेकिन उसके बाद आज तक वह वहां है। अवतार सिंह ने कहा कि वह एजेंट से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और उसके बाद ही वह अपने बेटे से बात कर पाएंगे। इसके बाद उनके परिवार से कोई बात नहीं हुई, जिससे परेशान माता-पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई और मजबूर पिता ने कहा कि ठगी करने वाले एजैंटों से दूर रहना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News