नौदीप कौर को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, सुनवाई कल तक टली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार मुक्तसर निवासी श्रमजीवी कार्यकत्र्ता नौदीप कौर की जमानत को लेकर दाखिल हुई एक याचिका पर सरकार ने कहा कि हाईकोर्ट के स्वयं संज्ञान के नोटिस का जवाब 24 फरवरी को देना है इसलिए याचिका को एंटरटेन न किया जाए। उक्त याचिका को भी उसी मामले के साथ क्लब कर दिया गया और अब सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

बता दें कि नौदीप की गिरफ्तारी के बाद बहन और अन्य परिजनों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य जजों को मेल डालकर और पत्र लिख कर निवेदन किया था कि नौदीप को बिना वजह गिरफ्तार कर संगीन मामले दर्ज कर लिए गए हैं जिसकी जांच करवाई जाए। उक्त पत्रों का संज्ञान लेते हुए जस्टिस अजय तिवारी ने हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया था। नौदीप कौर की याचिका में आरोप लगाए गए हैं कि राज्य पुलिस ने फर्जी केस में फंसाया है इसलिए नियमित जमानत दी जाए। पंजाब के मुक्तसर साहिब के तहत गांव ग्यानंदर की रहने वाली नौदीप कौर को सोनीपत पुलिस ने 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या का प्रयास और अवैध वसूली के आरोप हैं। उन पर हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि नौदीप कौर ने पुलिसवालों पर लाठियों से हमला किया। इन दिनों वह करनाल जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News