कैंट के साथ लगती नूरमहल लिंक रोड का मामला फिर गर्माया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:55 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): कैंट के साथ लगती नूरमहल लिंक रोड का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। बताने योग्य है कि सुभाना गांव के साथ लगती नूरमहल लिंक रोड, जिसे फैंसिंग तारें लगाकर आर्मी द्वारा बंद कर दिया गया था, पर मौजूदा समय में एक बिल्डिंग बनी है और मोबाइल टावर भी लगा दिया गया है।
 
लोगों ने सेना द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई इस सड़क के मामले से अवगत करवाने के लिए पुलिस कमिश्रर को पत्र लिखा था, जिसे कमिश्रर ने एस.एच.ओ. कैंट को मार्क किया था। आज एस.एच.ओ. राम पाल जब मौका देखने  पहुंचे तो उनके साथ कैंट बोर्ड की तरफ से उपाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, कैंट बोर्ड की इंजीनियरिंग ब्रांच से मनजिन्द्र व तेजेन्द्र मौजूद रहे। आर्मी की तरफ से 91 सब एरिया के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे।  इस दौरान सुभाना व आसपास के गांव के लोगों ने आर्मी वालों व अन्य अधिकारियों को उक्त जगह का नक्शा दिखाया।  

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि कैंट बोर्ड में सुनवाई न होने के बाद उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। उनकी मांग है कि मामले की जांच कर कैंट बोर्ड की धारा 257, 258 के तहत रास्ता बंद करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर कार्रवाई नहीं होती तो वे बड़े स्तर पर धरना देंगे। 
 

Related News

Credit Card अपडेट करने का आए लिंक तो हो जाएं सावधान, कहीं फंस न जाएं आप

पंजाब के इस थाने के सामने लगा धरना, जानें पूरा मामला

पंजाब का यह शहर पूरी तरह करवाया गया बंद, गर्माया माहौल

जालंधर के मशहूर अस्पताल के डॉक्टर लगे गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

विवादों में घिरा Punjabi Actor... लगे गंभीर आरोप, मामला पहुंचा थाने

Punjab: Hospital में महिला Doctor के साथ घिनौनी हरकत, गर्माया माहौल

Punjab : अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान ने लगाया धरना, जानें क्या है पूरा मामला

नगर निगम अधिकारियों के गले की फांस बना Model Town का मामला, Court ने लगाई रोक

Jalandhar में हुए Encounter का मामला, हुआ बड़ा खुलासा

सुखना लेक पर सनसनीखेज मामला, मौके पर पहुंची