पंजाब के इस थाने के सामने लगा धरना, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 03:29 PM (IST)
दीनानगर(हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले कुछ दिन पहले दीनानगर के गांव दाखला में एक युवक का कत्ल हुआ था। मृतक रोहित का उसके ताए की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल कर दिया था। पुलिस द्वारा पूरे मामले को कुछ ही समय में सुलझा लिया गया और आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया गया था।
मृतक के पिता रमेश लाल और अन्य करीबी जब दीनानगर थाने में एफ.आई.आर. की कॉपी लेने आए तो थाने में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने उनके और मृतक के बारे में गलत टिप्पणी की। इसी के रोष के चलते सभी पारिवारिक मैंबरों द्वारा इलाके के लोगों के सहयोग से आज दीनानगर थाने के सामने धरना दिया गया। गलत टिप्पणी करने वाले पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके चलते दीनानगर के डी.एस.पी. सुरिंदर सिंह और एस.एच.ओ. मनोज कुमार द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की गई। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिया कि उन्हें पुलिस कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी जाए और इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा आश्वसान मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here