हरनाम सिंह खालसा ने पंजाब के पानी को लेकर दिया अहम बयान

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 11:08 AM (IST)

अमृतसर (ममता): दमदमी टकसाल के प्रमुख और संत समाज के अध्यक्ष संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए फालतू पानी नहीं है इसलिए एक बूंद पानी भी पंजाब से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। दमदमी टकसाल के प्रमुख ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर पंजाब के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। इस नहर को रोकने के लिए सिखों ने अपना बहुत खून बहाया है।
उन्होंने याद कराया कि इंदिरा गांधी की ओर से 8 अप्रैल, 1982 के दौरान इस नहर के उद्घाटन समय शुरू हुआ विरोध, धर्म युद्ध मोर्चों में तबदील हो गया और जिसकी आंच दिल्ली तक भी पहुंची थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पहले ही पानी की समस्या के साथ जूझ रहा है। पंजाब की धरती निचला पानी लगभग खत्म होने की कगार पर है।  जो भी थोड़ा-बहुत पानी बचा है उसके साथ पंजाब की जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं।
खालसा ने कहा कि हरियाणा हमारा छोटा भाई है। वहां के निवासी भी हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनकी जरूरतों के लिए हमने हर समय उनको सहयोग दिया।

यह भी पढ़ेंः भाखड़ा में नहाने गए 3 युवक डूबे, परिवार में छाया मातम
 
हरियाणा और पंजाब की अटूट सांझ को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हरियाणा को पानी की बड़ी जरूरत का हमें एहसास है, परंतु इस जरूरत की पालतू के लिए योग्य प्रबंध प्रति केंद्र सरकार अपना फर्ज निभाए ताकि दोनों राज्यों में हमारा आपसी भाईचारा और एकता बनी रहे। उन्होंने बदले हालात में पानी के मसले को हल करने के लिए नया ट्रिब्यूनल गठित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पानी के मामले के बारे में असंवेदनशीलता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को फिर न्यौता देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब को फिर ङ्क्षहसा के दौर में धकेलने और राज्य को दोबारा उतार-चढ़ाव जैसे हालात में झोंकना देश के लिए भी ठीक नहीं होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News