कैप्टन की फिल्म इंटरवल के बाद भी नहीं हुई बढ़िया: भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 02:01 PM (IST)

जालंधर: कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर आम आदमी पार्टी के स्टार नेता भगवंत मान ने निशाना साधा है। मान ने कहा कि कई फिल्में ऐसी होती हैं जो इंटरवल के बाद दिलचस्प हो जाती हैं परन्तु कैप्टन की फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि कैप्टन की फिल्म का हीरो ही विलन के साथ मिला हुआ है तो आज तक बेअदबी और गोली कांड के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

मान ने कहा कि लगभग ढाई का समय गुजर गया है परन्तु कैप्टन के 129 पन्नों के मैनीफैस्टो में से 29 लाइनें भी पुरी नहीं हुई। किसान खुदकुशी कर रहा, पानी वाली टैंकियों में पानी हो या न हो परन्तु बेरोजगार नौजवान टैंकियों पर धरने लगा कर बैठे जरूर मिल जाएंगे। मान ने कहा कि पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली देखकर इस तरह लग रहा है जैसे सिर्फ गाड़ी का चालक ही बदला है परन्तु गाड़ी उसी रूट पर जा रही है। आगे बोलते मान ने कहा कि सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के अपने नेता प्रताप सिंह बाजवा भी पंजाब सरकार की नालायकी के खिलाफ  आवाज उठा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News