सोने के पश्चात प्रापर्टी बाजार बना 500 व 1000 के पुराने नोटों की खपत मंडी

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 02:03 PM (IST)

लुधियाना (संदीप): सोने व हौजरी के पश्चात शहरवासियों द्वारा अब 500 व 1000 के नोटों की खपत के लिए प्रापर्टी बाजार में बढ़-चढ़कर निवेश करने की चर्चा दिन भर गर्माई रही। 

 

सूत्रों की मानें तो लोगों ने इस सैक्टर में मुख्य रूप से बड़ी प्रापर्टी पर हाथ आजमाया जिसका एक मुख्य कारण एक ही झटके में बड़ी राशि को ठिकाने लगाना व बड़ी कंपनियों तक विभागों की पहुंच का आसान न होना भी रहा हालांकि कुछ ग्राहकों के पुराने नोटों की खपत की शर्त पर फार्म हाऊस, दुकानों जैसी प्रापर्टी को वास्तविक कीमत से 15-20 लाख रुपए महंगी कीमत पर भी खरीदने की बात चर्चा का विषय रही।

 

सूत्रों के अनुसार पिछले 2 दिन में महानगर के बिल्डरों द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त की गई। बिल्डरों द्वारा प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त केवल कुछ विश्वसनीय ब्रोकरों के माध्यम से की गई। इन डीलिंग्स में भारी मात्रा में कैश ट्रांजैक्शन शामिल होने के चलते ज्यादातर सेल-परचेज कंपनियों द्वारा इन्हें देर सायं अंजाम दिए जाने की सूचना है। उधर बाजार में चर्चा है कि कई बिल्डरों ने पहले से पड़ी अपनी 500 व 1000 रुपए की एक बड़ी राशि को लेबर के माध्यम से तथाकथित बैंक मैनेजरों से सांठगांठ कर 4-4 हजार रुपए की करंसी को एक्सचेंज प्रक्रिया के अंतर्गत खपाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News