''Change of Land Use Charge'' को लेकर दुकानदारों को नोटिस जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 03:46 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम ने बजट टारगेट को पूरा करने के लिए चेंज ऑफ लैंड यूज चार्ज जमा न करवाने वालों पर नकेल कसने का फैसला किया है जिसकी शुरूआत कॉलेज रोड से की गई है। फुहारा चौक से लेकर रोज गार्डन तक 100 से अधिक दुकानदारों को चेंज ऑफ लैंड यूज चार्ज की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने दुकानदारों को नक्शा पास करवाने या चेंज ऑफ लैंड यूज चार्ज जमा करवाने के दस्तावेज दिखाने को कहा गया। जिन इमारतों का निर्माण नक्शा पास करवाए यां चेंज ऑफ लैंड यूज चार्ज की अदायगी के बिना हुई है उन पर चेंज ऑफ लैंड यूज चार्ज के साथ अवैध रूप से इमारतों के निर्माण करने के आरोप में जुर्माना भी लाया जाएगा।
जिन लोगों ने चेंज ऑफ लैंड यूज चार्ज की अदायगी नहीं की उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसकी पुष्टि जोन डी के ए.टी.पी. मदनजीत बेदी ने की है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य कमर्शियल डिक्लेयर सड़कों पर भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here