किसान आंदोलन में घिरी भाजपा को बड़ा झटका, अब एक और नेता ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 04:47 PM (IST)

अमरगढ़ (डिंपल): केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए खेती कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए यूथ विंग के जनरल सचिव हरिंदरजीत सिंह भुल्लर ने अपने पद से और पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस मौके कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर थोपे गए कृषि विरोधी कानूनों और किसान विरोधी नीतियों से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने मांग की कि किसान विरोधी कानून पूर्ण तौर पर रद्द किये जाएं। गौरतलब है कि केंद्र के काले खेती कानूनों खिलाफ पंजाब के किसान दिल्ली के बार्डर पर धरना लगा कर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक मोदी सरकार इन काले कानूनों को रद्द नहीं कर देती, तब तक वह वापस नहीं लौटेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News