अब Internet का इस्तेमाल करते समय रहे Alert! साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 11:18 AM (IST)

पंजाब डेस्क:  साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। अब इन ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। जानकारी के अनुसार इन ठगों ने इंटरनेट पर नए लिंक भेजने शुरू कर दिए हैं। जैसे इन लिंक को क्लिक किया जाता है तो मोबाइल का सिस्टम हैक  हो जाता है। इसके बाद मोबाइल का सारा डेटा और पैसे इन ठगों के हाथ लग जाता है। 

PunjabKesari

इस तरह की ठगी का शिकार होने वाले  लोगों की शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही है। जिन पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि  जब भी लोग इंटरनेट का इस्तेम करते हैं और कोई वीडियो देखते हैं तो उसमें एड आ जाती है, तभी उस एड को स्किप करने की ऑप्शन आ आती है। इसमें भी साइबर ठगों ने टेक्निकल तरीके से ठगी का लिंक सेट किया होता है। जैसे ही लोग  स्किप का बटन दबाते हैं तो उनका फोन रिमोट सिस्टम पर चला जाता है और वह ठगी का शिकार हो जाते हैं। यही नहीं हर खोलने व पॉपअप बंद या चलाए रखने की ऑप्शन में ठगी की जा रही है। पुलिस द्वारा इस तरह की ठगी से बचने के लिए अवेयरनेस कैंप लगाए जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार 2 महीनों में लुधियाना के 55 के करीब लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News