Jalandhar में अब चलेंगी e-Buses, इन इलाकों में रहेगा रूट
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:47 PM (IST)
जालंधर : शहर वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर में बहुत जल्द पी.एम. ई.-बस सेवा शुरू होने जा रही है, जिसके तहत 12 रूट पर 97 बसें पूरे शहर को कवर करेंगी। बताया जा रहा है कि जालंधर नगर निगम ने इस संबंधी सर्वे भी शुरू कर दिया है तथा 97 बसों के लिए 12 रूट भी तय कर लिए गए हैं। लेकिन ग्राऊंड लेवल पर अभी भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए नगर निगम में सर्वे की तैयारी शुरू है। इनमें से अधिकांश रूट वहीं हैं, जो सिटी बस सर्विस के समय थे।
बता दें कि जालंधर शहर के लिए जो प्रोजैक्ट डिजाइन किया गया है, उसके मुताबिक यहां तीन साइज की, 12 मीटर, 9 मीटर और 7 मीटर लंबी बसें चलेंगी। यह इलैक्ट्रिक बसें केंद्र सरकार द्वारा भेजी जाएंगी। बता दें कि केंद्र सरकार के इस ई-बस प्रोजैक्ट के तहत जालंधर शहर का पहले ही चयन हो चुका है और यहां चलने वाली 97 बसों के लिए केंद्र सरकार 100 प्रतिशत मदद देगी। इन बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार ने टेंडर प्रक्रिया जारी रखी हुई है । जहां तक बस स्टेशन और चार्जिंग प्वाइंट्स के सिविल वर्क इत्यादि की बात है , उस पर जालंधर में करीब 24 करोड रुपए का खर्च आने की संभावना है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत इस खर्च की 40 प्रतिशत राशि जालंधर निगम को वहन करनी होगी और बाकी केंद्र सरकार देगी। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में अगर यह प्रोजैक्ट जालंधर में लागू हो जाता है, तो जहां शहर निवासियों को काफी फायदा होगा।
9 मीटर वाली ई बसों के रूट
रूट 1 के तहत बस स्टैंड, नकोदर, चौक, गुरु रविदास चौक, जगजीवन राम चौक, गुरु अमरदास चौक, मिट्ठू बस्ती, कपूरथला चौक, सोढल चौक, दोआबा चौक एरिया कवर होगा।
दूसरा रूट बस स्टैंड से गोपालपुर रहेगा, जिसके तहत बी.एम.सी. चौक, एच.एम.वी., बस्ती अड्डा, जनता कालेज, डेविएट, नामदेव चौक, श्री राम चौक, कैप्सन इंडस्ट्री एरिया कवर होगा।
रूट 3 बस स्टैंड से जमशेर होगा, जिसके तहत पिम्स, अर्बन एस्टेट, क्यूरो, छोटी बारादरी, ए.जी.आई. हाइट्स कवर होगा।
रूट 4 रामा मंडी से जालंधर कुंड होगा, जिसके तहत स्पोर्टस कांपलैक्स, फुटबाल चौक, मिशन चौक, कपूरथला चौक, बी.एम.सी. चौक का एरिया कवर होगा।
7 मीटर वाली बसों का रूट
रूट 1 के तहत पठानकोट बाईपास से लम्मा पिंड चौक, बस स्टैंड,पी.ए.पी., इलाका रहेगा।
रूट 2-रेलवे स्टेशन, बी.एम.सी. चौक, बस स्टैंड, डा. अंबेदकर चौक, फुटबाल चौक, आदर्श नगर चौक, मिशन चौक, पटेल चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, मदन फ्लोर मिल चौक होगा।
रूट 3 जोकि करतारपुर से बस स्टैंड होगा, जिसके तहत जग-ए आजादी, विधिपुर, एन.आई.टी., पठानकोट चौक, के.एम.वी., दोआबा चौक, देवी तालाब मंदिर, अड्डा टांडा चौक, पटेल चौक, वेरका मिल्क प्लांट, मकसूदां बाईपास, आदर्श नगर मार्कीट, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, भगत नामदेव चौक, बी.एम.सी. चौक एरिया कवर किया जाएगा।
रूट 4 किशनगढ़ से बस स्टैंड होगा, जिसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पठानकोट चौक, भगत सिंह चौक, मदन फ्लोर मिल, डी.सी. आफिस, पुडा आफिस, किशननगढ़, लम्मा पिंड, किशनपुरा, अड्डा होशियारपुर, खालसा स्कूल, बी.एस.एफ. चौक एरिया कवर होगा।
रूट 5 बस स्टैंड से सैंट सोल्जर कालेज होगा, जिसके तहत बी.एम.सी., नामदेव चौक, श्री राम चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, डा. अंबेदकर चौक, गुरु रविदास चौक, वीर बबरीक चौक, बाबू जगजीवन राम चौक एरिया कवर होगा।
12 मीटर वाली बसों का रूट
पहला रूट बस स्टैंड से जंडू सिंघा होगा, जिसके तहत बस स्टैंड, बी.एस.एफ. चौक, रामा मंडी, होशियारपुर रोड, पी.ए.पी., आई.वी.वाई. स्कूल, जंडू सिंघा एरिया कवर होगा।
दूसरा रूट बस स्टैंड से एल.पी.यू. होगा, जिसके तहत बस स्टैंड बी.एस.एफ. चौक, पी.ए.पी., रामा मंडी, परागपुर, एल.पी.यू. एरिया कवर होगा।
तीसरा रूट बस स्टैंड से लांबड़ा होगा, जिसके तहत बस स्टैंड, गुरु अमरदास चौक, बूटा पिंड, सतगुरू कबीर चौक,नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक, वंडरलैंड एरिया कवर होगा।