अब जेलर जेलों में नहीं कर सकेंगे प्रेस-कॉन्फ्रेंस

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 12:04 PM (IST)

नाभा(जैन): पंजाब की विभिन्न जेलों में पिछले समय दौरान हुई कुछ हिंसक घटनाओं और कैदियों की मौतों के बाद जेल विभाग की किरकिरी हुई है। इसके बाद जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीनियर अधिकारियों से रिपोर्टें भी लीं और खुद जेलों का दौरा करके अफसरों और कैदियों के साथ मुलाकात की, जिससे असली तथ्यों बारे जानकारी मिल सके। रंधावा ने ए.डी.जी.पी. परवीन कुमार सिन्हा के साथ जेलों में सुधार करने बारे बैठक करके सख्त निर्देश दिए हैं। 

डी.आई.जी. लखविंदर सिंह जाखड़ को जेलों का दौरा करने के लिए कहा है। जाखड़ ने यहां मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल का भी दौरा किया। सरकार के निर्देशों के बाद अब जेल सुपरिटैंडेंट जेलों में प्रैस-कॉन्फ्रैंस नहीं कर सकेंगे। प्रैस-कॉन्फ्रैंसों बारे पहले भी मनाही है परन्तु जेल मंत्री के पास शिकायतें पहुंची कि कुछ जेलर मीडिया में प्रचार के लिए जेलर दफ्तरों में प्रैस-कॉन्फ्रैंसें करते हैं। जैमर लगे होने के बावजूद जेलों में मोबाइल नैटवर्क सक्रिय होना सरकार के लिए बहुत बड़ी परेशानी है परन्तु अभी तक किसी भी अफसर/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई जबकि जेल मंत्री रंधावा स्पष्टवादी होने के कारण सख्त स्टैंड भी ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News