अब कोरोना मरीजों को लेने सिर्फ स्पेशल टीम ही जाएगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:06 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके और उनके परिवारों के अलावा बाकी फोर्स की सेहत की तरफ भी अफसरों का ध्यान है। इसी कारण अब सेहत विभाग की तरफ से फोन करने के बाद सिर्फ पुलिस लाईन में बनाई गई स्पैशल टीम ही कोरोना मरीज़ को लेने जाएगी। जानकारी देते हुए डीसीपी अखिल चौधरी ने बताया कि थाना फोर्स सिर्फ़ उस समय जाएगी, जब लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या होगी, या सेहत विभाग के साथ जायेगी, जिस बारे में मौके पर जाने से 2 घंटे पहले बताना पड़ेगा। वहां कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीज़ों के परिवार का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कारण कोरोना मरीजों के रहने का अलग प्रबंध किया गया है जिससे वह अपने परिवार के संपर्क में न आए और नई फोर्स भी कोरोना से बचाई जा सके।

अपराधियों से दूर से होगी पूछताछ
पकड़े गए दोषियों से कर्मचारियों की तरफ से पूछताछ तो की जाएगी परन्तु काफ़ी दूरी से। कोरोना टेस्ट होने पर भी चाहे रिपोर्ट नेगेटिव आए परन्तु फिर भी उनसे दूरी बनाई जायेगी। वही अपराधी के पास एक से ज़्यादा कर्मचारी नहीं जाएंगे और एक पुलिस कर्मचारी एक ही मामले की जांच पूरी करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News