अब Punjab में जल्द शुरू होगी केसर की खेती
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:58 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब में केसर की खेती जल्द ही शुरू होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के कृषि विभाग की 2 साल की रिसर्च रंग लाने लगी है। जीएनडीयू के विशेषज्ञों ने किसानों को केसर के नए टिश्यू उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं। शोध के दौरान तैयार किए पौधों को वितरित करने के अलावा कुछ किसानों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया। अब ट्रेनिंग ले रहे किसान पंजाब में केसर की खेती करेंगे। बताया जा रहा है कि मोहाली और मुक्तसर में कुछ किसानों के जरिए एक पहल की गई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इन बीजों को अगस्त की शुरुआत में लगाना चाहिए, क्योंकि सर्दियों में इसकी खेती करने में खतरा रहता है। पंजाब में केसर की खेती के लिए अक्तूबर और नवंबर अच्छे मौसम हैं। केसर की खेती में रेतीली मिट्टी का उपयोग किया जाता है, लेकिन वर्तमान में राजस्थान जैसे शुष्क राज्यों में भी इसकी उचित खेती की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here