सिद्धू, परगट सिंह के बाद अब इस विधायक ने खोला कैप्टन के खिलाफ मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 06:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः बेअदबी मामले में एसआईटी रिपोर्ट के खारिज होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी ही पार्टी के विधायकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू व परगट सिंह के बाद हलका शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाड्डी ने बेअदबी मामले को लेकर कैप्टन पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने मामले को लेकर कैप्टन पर अकाली दल से सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा में पंजाब के लोग उसी पार्टी को चुनेंगे जो गुरु की बेअदबी करने वालों को सजा दिलाएंगे। गौरतलब है कि कैप्टन द्वारा गठित एसआईटी को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था तथा उनकी रिपोर्ट भी खारिज कर दी थी। जिसके बाद से ही कैप्टन को अपनी पार्टी के ही विधायकों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया था। सबसे पहले पार्टी के नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोला था। जिसके बाद परगट सिंह ने भी कैप्टन को मामले में बेरूखी दिखाने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News