जलियांवाला बाग के शहीदी कुएं में अब पर्यटक नहीं फैंक सकेंगे सिक्के

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 03:32 PM (IST)

अमृतसर(कमल) : जलियांवाला बाग में आने वाले पर्यटक अब शहीदी कुएं में सिक्के नहीं फेंक सकेंगे। दरअसल, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने  शहीदी कुएं में पैसे डालने पर रोक लगा दी है और बाग के ऐतिहासिक कुएं के ऊपरी हिस्से को बंद करने का आदेश दिया है।  इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि इससे शहीदों का अपमान होता है।

वर्णनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा जलियांवाला बाग नरसंहार की शताब्दी के अवसर पर इस बाग का नवीनीकरण किया गया और इस कुंए की लुक भी बदली गई थी। हालांकि इसकी दीवारें ऊंची करके खुली खिड़कियों पर शीशा चढ़वा दिया गया था लेकिन ऊपरी भाग में जो थोड़ी सी जगह रह गई लोग उसी में से पैसा डालते रहे। अब केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (आईएसआई) को निर्देश दिया जिस पर आईएसआई ने जलियांवाला बाग का प्रबंधन करने वाली कंपनी को इसे बंद करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News