अब कब बंद होगा फतेहवीर वाला बोरवैल

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 10:51 AM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला (बांसल): गांव भगवानपुरा में 2 वर्षीय फतेहवीर बोरवैल में गिरने के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गया। उसको लेकर लोगों की आंखें अभी भी नम हैं। बोरवैल में से फतेहवीर को निकाले जाने के बाद दोनों बोरवैल वहां खुले नजर आए, जबकि एक को बोरी से बांधा हुआ था।

PunjabKesari

वहां मौजूद शम्मी बराड़ लौंगोवाल ने बताया कि फतेहवीर को निकालने के लिए बोर करने वाली मशीन को जब वह एकत्र करने लगे तो वह अचानक गिर गई और उसके पाइप भी टेढ़े हो गए व बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन बोरवैल ऐसे ही खुला पड़ा है, यह कब बंद होगा वह कहा नहीं जा सकता। इस मौके जब प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो सकी। परिवार वालों द्वारा फतेहवीर की अस्थियां प्रवाहित करने के बाद बोरवैल भरने के लिए कहा गया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News