Ludhiana में अब ट्रैफिक समस्या से मिलेगा छुटकारा! उठाया जा रहा ये बड़ा कदम
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:44 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लुधियाना वासियों को अब जल्द ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिल सकता है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के 8 सड़कों को नो-टॉलरेंस जोन के रूप में विस्तारित किया जाएगा। सार्वजनिक सुरक्षा और सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक सक्रिय कदम के रूप में, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने आज 'संपर्क' अभियान के तहत गुरु नानक भवन में 28 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस पहल का उद्देश्य लोगों की चिंताओं को दूर करना तथा पुलिस-नागरिक सहयोग को मजबूत करना है।
पुलिस कमिश्नर शर्मा ने जनशक्ति ऑडिट के बाद 250 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को गैर-पुलिस भूमिकाओं से फील्ड ड्यूटी पर तैनात करने की घोषणा की। इस रणनीतिक बदलाव से आने वाले सप्ताहों में प्रमुख चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ने, सड़क अपराधों पर रोक लगने तथा यातायात भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद है। ट्रैफिक को और अधिक सुचारू बनाने के लिए इस सप्ताह से शहर की 8 सड़कों को ट्रैफिक उल्लंघन के लिए नो-टॉलरेंस जोन घोषित किया जाएगा। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी तथा सड़क पर पीली और सफेद रेखाओं और जेब्रा क्रॉसिंग सहित स्पष्ट चिह्न लगाए जाएंगे।
एक आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (ईआरएस) पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया और सुचारू वाहन आवागमन सुनिश्चित करने के लिए एक कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर, वायरलेस नियंत्रण कक्ष, पीसीआर वैन और बाइक शामिल हैं। इस बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने आढ़तियों, सब्जी व फल मंडियों, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेयरी, स्कूल, कॉलेज, उद्योग, फोकल प्वाइंट, हैंड टूल्स, सर्जिकल सप्लाई, खेल, ज्वैलरी, दुकानदारों, ट्रक यूनियनों, डीजे व साउंड, थियेटर, होटल, ढाबे, धार्मिक जत्थेबंदियों, गन हाउस, ऑटो यूनियन, पेट्रोल पंप व अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ खुली चर्चा की। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि ट्रैफिक, अवैध पार्किंग और छोटे-मोटे अपराधों से संबंधित उनकी चिंताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पहले ही नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है और लोगों को नशा तस्करों और नशे के आदी लोगों के बारे में जानकारी सांझा करके नशे की समस्या को खत्म करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here