पति के दूसरी शादी रचाने पर NRI पत्नी पहुंची पंजाब, जड़े ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:52 PM (IST)

जालंधर: महानगर में एन.आर.आई. पत्नी से धोखेबाजी का मामला सामने आया है। ताजा मामला जालंधर के देहात इलाके पतारा का है, जहां धनोया परिवार पर बेकद्री करने के गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल मामला दूसरी शादी से जुड़ा है जिसमें कनाडा सिटीजन पत्नी अपने पति के खिलाफ कार्रवाई करवाने खुद पंजाब पहुंची हुई है जबकि पति दूसरी के साथ शादी करने के बाद से गायब है। 

बहु की शिकायत पर जालंधर रूरल पुलिस ने पति तरणदीप सिंह धनोया, उसके माता-पिता और रिश्ता करवाने वाली महिला और एक अन्य रिश्तेदार महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल आरोपी पति तरणदीप सिंह पर कनाडा की सिटीज़न परीना हंस ने मैरिज फ्रॉड का आरोप लगाया है। पीड़िता परीना के मुताबिक उसका पति तरणदीप विश्वास के काबिल नहीं है क्योंकि वो उसके साथ शादी करके Citizenship का लाभ और पिता के स्टेटस को ईस्तेमाल करके काफी रकम जुटाकर अब जिम्मेदारी से भाग रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News