चंडीगढ़ में नजरअंदाज कर दिए जाएंगे वार्डबंदी पर आए ज्यादातर एतराज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 03:35 PM (IST)

जालंधर : नगर निगम जालंधर के चुनाव कुछ ही सप्ताह बाद होने तय हैं जिसके लिए वार्डबंदी के फाइनल ड्राफ्ट की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों वार्डबंदी का जो प्रस्तावित ड्राफ्ट नोटिफाई होकर जालंधर पहुंचा था, उस पर ऐतराज व्यक्त करने की समय सीमा बीत चुकी है और अब जालंधर निगम के अधिकारी प्रस्तावित वार्डबंदी पर आए एतराज सीधे चंडीगढ़ को रैफर कर देंगे जहां एतराजों को दूर करने के बाद वार्डबंदी का फाइनल ड्राफ्ट जारी किया जाएगा और साथ ही उसका नोटिफिकेशन भी किया जाएगा। इस बीच सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि प्रस्तावित वार्डबंदी पर पिछले दिनों जो भी एतराज आए हैं, उनमें से ज्यादातर एतराजों को दरकिनार किया जा रहा है यानी कि उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। केवल चंद एतराजों के आधार पर ही मामूली फेरबदल होगा। इस बीच अत्यंत सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के चंद नेताओं ने प्रस्तावित वार्डबंदी में कुछ बदलाव करके कुछ वार्डों की सीमाओं में परिवर्तन किया है और कुछ एक वार्डों का रिजर्वेशन स्टेटस बदला है। इस हिसाब से जालंधर निगम की वार्डबंदी का फाइनल नोटिफिकेशन भी लगभग तैयार है जिसे आप नेताओं की हरी झंडी मिलते ही नोटिफाई कर दिया जाएगा।

नॉर्थ विधानसभा के कई कांग्रेसी आप के संपर्क में

पिछले कुछ महीनों दौरान कांग्रेस पार्टी के कई पूर्व पार्षद और नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी नेता और पूर्व पार्षद भी आप ज्वाइन करने जा रहे हैं। इनमें से कुछ नाम तो ऐसे हैं जो मौजूदा कांग्रेसी विधायक के अत्यंत करीबी हैं। इससे पहले नॉर्थ से निम्मा और कई अन्य कांग्रेसी भी आप का दामन थाम चुके हैं ।

टिकट वितरण के समय आप में होगा घमासान

आगामी नगर निगम चुनाव सत्तापक्ष यानी आम आदमी पार्टी के लिए उतने आसान नहीं हैं जितने समझे जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता और टिकटों के दावेदार ऐसे हैं जो कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं । उन वार्डों में कहीं ना कहीं ‘ आप ’ का पुराना कैडर भी सक्रिय हुआ था और पार्षद पद की टिकट की डिमांड कर रहा था। अब निगम चुनावों में टिकट वितरण की प्रक्रिया आप के लिए काफी मुश्किल भरी साबित हो सकती है क्योंकि आप नेतृत्व के समक्ष यह दुविधा बनी रहेगी कि दल बदल कर के आए नेताओं को टिकट दी जाए या आम आदमी पार्टी के पुराने कैडर को तवज्जो दी जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News