पंजाब सरकार के स्टांप ड्यूटी में छूट देने के बाद संशय में अधिकारी, लोग परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:35 AM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्री फीस पर 2.25 प्रतिशत की छूट की अंतिम तारीख को बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर दिन भर संशय बना रहा। आज सब रजिस्ट्रार-1 और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कामकाज रूटीन की भांति जारी रहा, परंतु स्टांप ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्री फीस पर छूट की अवधि बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नही की गई, जिस कारण सब रजिस्ट्रार आवेदकों की रजिस्ट्री को ऑनलाइन अप्रूवल तो देते रहे परंतु 2.25 प्रतिशत की छूट संबंधी कोई आदेश जारी न होने की वजह से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के असल दस्तावेजों को आवेदकों को देने की बजाय अपने पास ही रखते रहे, जिस कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने वाले आवेदकों को दिन भर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यूं तो आज ऑनलाइन अपॉईंटमेंट दौरान बनती स्टांप डयूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्री फीस 2.25 प्रतिशत की छूट के मुताबिक ही सबमिट होती रही लेकिन सरकार द्वारा लिखित आदेश जारी न होने के कारण अधिकारी कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं दिखे। अगर आवेदक रजिस्ट्री करवा दस्तावेज लेकर चला जाए और सरकार छूट संबंधी आदेश जारी न करे तो जितनी भी रजिस्ट्री में छूट मुताबिक स्टांप ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्री फीस के मुताबिक हुई होगी, ऐसे सभी आवेदकों से रैवेन्यू विभाग को 2.25 प्रतिशत की रिकवरी करनी पड़ेगी।
सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी देर शाम तक सरकार के आदेश जारी होने का इंतजार करते रहे, परंतु आदेश न मिलने के कारण आखिरकार विभाग ने सभी दस्तावेजों को अपने पास रख लिया। कल 4 अप्रैल को महावीर जयंती को लेकर अवकाश है और अब 5 अप्रैल को स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही हुई रजिस्ट्रियों आवेदकों को सौंपी जाएगी। जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने 1 से 31 मार्च तक राज्य भर में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दौरान स्टांप ड्यूटी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्री फीस में 2.25 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया था, परंतु लोगों में उत्साह और उनकी मांग को देखते हुए 31 मार्च को इस छूट को 30 अप्रैल तक जारी रखने का ऐलान किया था, परंतु सरकार ने ऐलान के मुताबिक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की जिस कारण आज दिन भर असमंजस का माहौल बना रहा।
वहीं सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में आज 95 आवेदकों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ले रखी थी जिनमें से 83 लोगों ने अपने दस्तावेज मंजूर करवाए है। जबकि सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 102 लोगों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ली और इनमें से 93 आवेदक के दस्तावेजों को अप्रूवल प्रदान की गई।
सब रजिस्ट्रार चुनाव ड्यूटी में रहे व्यस्त, 2.30 बजे कार्यालय न आने से जनता हुई परेशान
जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सब रजिस्ट्रार-1 कुलवंत सिंह सिद्धू की चुनाव ड्यूटी लग जाने के कारण उनके कार्यालय का कामकाज दोपहर करीब 2.30 बजे तक ठप रहा। सिद्धू दोपहर तक सैंट्रल विधानसभा हलका से संबंधित मतदान केंद्रों का फिजिकल मुआयना करते रहे जिसके उपरांत वह अपने कार्यालय पहुंचे। हालांकि पंजाब सरकार द्वारा तहसीलदार पद के अलावा सब रजिस्ट्रार की फील्ड में ड्यूटी नहीं लगाने का ऐलान किया था ताकि आवेदकों के कामकाज बिना किसी बाधा के हो सकें। परंतु जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा सब रजिस्ट्रार को भी चुनावी प्रबंधों को करने के काम में शामिल कर लिया गया, जिस कारण सब रजिस्ट्रार अपने कार्यालय को छोड़ चुनाव तैयारियों में जुटे रहे और आवेदकों को घंटों उनके वापस लौटने के इंतजार करना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here