50 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में तोडफोड़, मूर्ति के जलाए वस्त्र

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 08:29 AM (IST)

पठानकोट (आदित्य): सैली रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में गत रात्रि कुछ शरारती तत्वों ने तोडफ़ोड़ कर मूर्ति के वस्त्र जला दिए और वहां रखे गोलक भी फैंक दिए। गुस्साए लोगों ने मंदिर के सामने 2 घंटे तक धरना देकर नारेबाजी की व थाना डिवीजन नं.- 2 में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। वार्ड पार्षद योगेश ठाकुर के नेतृत्व में जुटे युवाओं ने कहा कि कुछ लोग इस मंदिर को हटाने की साजिश रच रहे हैं। 

सेवादार अमरीक सिंह ने कहा कि उक्त स्थान पर किसी ने मूर्ति स्थापित नहीं की, हनुमान जी की यह मूर्ति 50 वर्ष से भी पुरानी है और इसी जमीन से निकली थी। कई बार इसे हटाने का प्रयास किया गया क्योंकि कुछ लोग मंदिर को हटाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।  पार्षद योगेश ठाकुर ने कहा कि अगर मंदिर में फिर कोई तोडफ़ोड़ हुई तो सभी युवा नैशनल हाईवे जाम करेंगे। थाना डिवीजन नं.- 2 की पुलिस ने 4 सितम्बर को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News