ऑन ड्यूटी ASI हो गए बड़ी घटना का शिकार, कार से सर्विस रिवाल्वर व नकदी चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 11:12 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): कार का शीशा तोड़ ए.एस.आई. की सर्विस रिवाल्वर व नकदी भरा पर्स चोरी का ले जाने के मामले में थाना चाटीविंड की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

ए.एस.आई. मनदीप सिंह ने बताया कि वह थाना मत्तेवाल में ड्यूटी करता है। विगत दिवस उसे नाइट मुंशी अमृतपाल सिंह ने सूचना दी कि उन्हें ड्यूटी अफसर तैनात किया गया है, इसलिए वह जल्द से जल्द थाने पहुंचे व अपनी यूनिफॉर्म व सर्विस रिवाल्वर के साथ अपने बेटे को कार में बैठाकर उसके स्कूल की ओर चल पड़ा जहां वह कार खड़ी करने के बाद अपने बेटे को सड़क पार करवाने और स्कूल छोड़ने गया, जब वापस लौटा तो उसने देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति कार का शीशा तोड़ अंदर पड़ी सर्विस रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, पावर बैंक व उसका पर्स जिसमें करीब 6500 रुपए की नकदी थी, चोरी कर ले जा चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News