एक बार फिर से ज्योति नूरां और कुणाल पासी में झगड़ा, मामला पहुंचा थाने

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 02:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर सूफी गायक ज्योति नूरां को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ज्योति नूरां और उसके पहले पति कुणाल पासी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर दोनों देर रात थाना रामा मंडी में पुलिस को शिकायत देने के लिए पहुंचे। ज्योति नूरां ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि कुणाल पासी काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है। हमलावरों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की है। 

ज्योति नूरां ने कहा कि बीती देर रात उसे व्हाट्सएप पर कुणाल का फोन आया और ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान उसने कहा कि अकेले मिल नहीं तो तेरी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। जिसके बाद वह उसको मिलने चली गई। जब ज्योति नूरां उससे मिलने विधिपुर फ्लाईओवर पर पहुंची तो वहां पर पहले से ही गाड़ी में 4 अज्ञात युवक मौजूद थे। इसके साथ और भी लोग थे जो उसके साथ अश्लील हकरते करने लगे। ज्योति नूरां का कहना है कि जब कुणाल उसे धमकियां देने लगा की उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा तो उसने अपनी जान को खतरा महसूर करते हुए अपने पति अविनाश कुमार को फोन किया। इसके बाद अविनाश वहां पर अपने दोस्त लेकर पहुंचा, जिसके बाद कुणाल वहां से फरार हो गया। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ कुणाल पासी का कहना है कि जालंधर विधिपुर फाटक के पास ज्योति नूरां गाड़ियां उसके पीछे लगा ली और दोनों साइड से गाड़ी को टक्कर मारी। जब आगे जाकर कुणाल ने गाड़ी रोकी तो उस पर पिस्तौल व तेजधार हथियारों से हमाला कर दिया गया। इसके बाद वह गाड़ी भगाकर वहां से निकल गया। यही नहीं हमलावरों ने दोबारा उसका पीछा करते हुए उसे टक्कर मारी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News