छापेमारी दौरान सवा क्विंटल नकली मिठाई सहित वैन चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 04:34 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌): गांव जीओबाला के निवासियों ने आज पुलिस को सूचना दी थी कि एक वैन में नकली और घटिया किस्म की मिठाईयां बेची जा रही हैं। छापेमारी दौरान पुलिस द्वारा वैन चालक को गिरफ्त में लेकर बनती कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही उस वैन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

उधर स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी अफसर अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्होंने आज इस वैन में मौजूद चार किस्म की मिठाईयों के नमूने सील कर लैबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस वैन में करीब सवा क्विंटल मिठाई मौजूद थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News