एक धमकी ने हिला दी PCA, अब सवाल यह कि एक दागी है या दो
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 04:02 PM (IST)

जालंधर(विशेष): अगर कोई गैर-जरूरी इंसान धमकी भरे लहजे में वह स्थान हासिल करने की जबरदस्ती करने लगे जो उसके लिए उपयुक्त नहीं है तो समझ लो कि खुशनुमा माहौल भी फसाद के लपेटे में आने से कोई नहीं रोक सकता। आजकल कुछ ऐसा ही फसाद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पी.सी.ए.) में सार्वजनिक तौर पर देखने और सुनने को मिल रहा है। हर तरफ यह आम चर्चा है कि प्रैस कॉन्फ्रेंस की एक धमकी ने पी.सी.ए. को एक ऐसे चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया जिसके सभी रास्ते दलदल की तरफ जाते हैं। इससे पी.सी.ए. की दशा और दिशा ही बदल गई।
यह किस्सा एक दिलचस्प फिल्मी कहानी की तरह है। पुरानी एसोसिएशन की जगह जब नई एसोसिएशन के गठन के अवसर पर यह कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा फैसला किया गया कि किसी भी दागी व्यक्ति को पी.सी.ए. में स्थान नहीं दिया जाएगा। यही वह समय था जब दागी व्यक्ति ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर धमकी दी कि अगर उसे पी.सी.ए. में कोई महत्वपूर्ण स्थान नहीं दिया गया तो मैं उस आदमी को प्रैस कॉन्फ्रेंस में नंगा कर दूंगा जो ईमानदारी का नकाब ओढ़ कर इज्जतदार बना हुआ है। यह धमकी का ही असर था कि अब यही दागी आदमी पी.सी.ए. के एक प्रतिष्ठित पद पर अपनी इज्जत को चार चांद लगा रहा है। इस सूरते-हाल में जो सवाल पैदा होता है वह यह है कि पी.सी.ए. में एक दागी है या दो?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here