Punjab : पड़ोस में चल रहा था गलत काम, विरोध करने पर मचा बवाल, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 05:58 PM (IST)

जलालाबाद (सुनील नागपाल):  जलालाबाद के गांव शेर मोहम्मद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पड़ोस में चल रहे गलत काम का विरोध करने पर 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक की पहचान गुरनाम सिंह के रूप में हुई है।

मृतक के बेटे मंगल सिंह ने बताया कि उनके पड़ोस में एक महिला के घर युवकों का आना-जाना लगा रहता था, क्योंकि उनकी बेटी भी जवान है। इस कारण उन्होंने गांव में चल रहे गलत काम का विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया। मंगल सिंह का आरोप है कि उक्त लोगों ने डंडों और अन्य हथियारों से उन पर हमला किया, जिसमें उनके पिता को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

मौके पर पहुंची थाना अमीर खास पुलिस कार्रवाई कर रही है। थाना प्रमुख दविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News