जालंधर में कोरोना का कहर, एक और मरीज Positive

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:34 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिले में अब तक 7 लोगों को अपनी लपेट में ले चुके करोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस मिला है और इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 8 हो गई है जिनमें से 3 ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल में दाखिल मीठा बाजार निवासी प्रवीण कुमार (60) का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

पंजाब में अब तक 8 लोगों की मौत
पंजाब में अब तक इस वायरस से 8 मौतें हो चुकी है। 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुज़ुर्ग की मौत हुई, जो पिछले दिनों जर्मनी से इटली होता हुआ आया था। दूसरी मौत 29 मार्च को नवांशहर के पाठक के संपर्क में आने वाले होशियारपुर के एक व्यक्ति की हुई, जो अमृतसर में भर्ती था। तीसरे मामले में 30 मार्च को लुधियाना की 42 वर्षीय महिला ने पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 31 मार्च को चंडीगढ़ के पी. जी.आई. में भर्ती मोहाली के 65 वर्षीय बुजुर्ग की चौथी मौत हो गई, जबकि 3 अप्रैल को 5वीं मौत अमृतसर के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह खालसा की हुई, जिन्होंने अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल में दम तोड़ा। 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में 69 वर्षीय महिला की मौत हुई, जो कि पंजाब में 6वीं मौत थी। अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल में भर्ती पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय औरत की भी मौत हो गई थी। 8वीं मौत 4 अप्रैल को नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त (टैक्नीकल) जसविंदर सिंह की शहर के एक निजि अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News