Jalandhar में Online चालान को लेकर लोग उठा रहे सवाल, CCTV चालू लेकिन...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:50 AM (IST)

जालंधर (खुराना): एक ओर जहां डी.जी.पी. के उद्घाटन के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चालू कर दिया है और चेतावनी जारी की है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे, वहीं दूसरी ओर नगर निगम का रवैया बेहद लापरवाह बना हुआ है।
गौरतलब है कि शहर की सभी ट्रैफिक लाइटों के संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम के पास है, जिसे निगम ने मोहाली की एक प्राइवेट कंपनी को सौंप रखा है। लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि शहर की अधिकांश ट्रैफिक लाइटें या तो बंद पड़ी हैं या खराब हैं। नतीजतन जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब ट्रैफिक सिग्नल ही नहीं चल रहे तो पुलिस चालान किस आधार पर करेगी? इसी तरह नगर निगम की अपनी बिल्डिंग की लिफ्टें भी पिछले एक महीने से बंद पड़ी हैं। ऊपरी मंजिलों पर काम करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, निगम प्रशासन ने अब इन लिफ्टों को लेकर संबंधित कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद निगम प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। बताया जाता है कि एस.डी.ओ. धीरज सहोता से लिफ्टों के बंद होने का कारण पूछा गया, जिनके अनुसार कंपनी को नोटिस जारी कर ठेका रद्द करने और नए सिरे से रखरखाव कार्य शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार लिफ्टों की सालाना मेंटेनेंस का ठेका करीब 13.25 लाख रुपए का था, जिसे तीन से चार महीने पहले ही दिया गया था। निगम की ओर से अब तक कंपनी को कोई भुगतान नहीं किया गया। दोनों घटनाओं से साफ है कि निगम अधिकारी प्राइवेट कंपनियों से भी काम नहीं ले पा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here