Ludhiana: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, इन जगहों पर कटेगा ऑनलाइन चालान
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:21 PM (IST)
लुधियाना: लुधियाना पुलिस के एसीपी ट्रैफिक–2 ने शहरवासियों को जानकारी दी है कि अब अगर कोई व्यक्ति ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ा करता है या रेड लाइट तोड़ता है, तो उसका ऑनलाइन चालान किया जाएगा। यह कदम लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

पुलिस का कहना है कि तकनीक की मदद से चालान की प्रक्रिया और पारदर्शी बनेगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। शहर के प्रमुख चौक जैसे पवेलियन मॉल, दुर्गा माता मंदिर चौक, हीरो बेकरी चौक, वेस्टर्न मॉल और एमबीडी मॉल चौक सहित कई स्थानों पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। एसीपी ट्रैफिक ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

