आरोग्य सेतु एप में ऑनलाइन दवा मार्केटिंग कंपनी के प्रचार का पंजाब में जबरदस्त विरोध

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 06:10 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अरोग्य सेतु एप द्वारा ऑनलाईन दवा मार्केटिंग कंपनी का प्रचार करने का पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन ने विरोध किया है। एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर दुग्गल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर इस विज्ञापन को हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एसोसिएशन आंदोलन करने को मजबूर होगी। एसोसिएशन के पंजाब प्रधान सुरिंदर दुग्गल का कहना है कि यह एप जहां कोरोना वायरस के मरीज की जानकारी दे देता है, इसलिए हर देशवासी इसे अपने मोबाईल में रखना जरुरी समझ रहा है। ऐसे में इस ऐप पर ऑनलाईन दवा बेचने का विज्ञापन चल रहा है, जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि वह अरोग्य सेतु एप के विरोधी नहीं है, लेकिन कोविड-19 में हिंदुस्तान के सारे दवा विक्रेता भाईयों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात भारत की पीड़ित जनता को दवा उपलब्ध करवाई। उसके बाद भी सरकार के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने दो शब्द हमारे काम के सराहना के लिए तो नहीं कहे, उल्टा जो ऑनलाईन कंपनियां इस समय नदारद थी, अब इस महत्वपूर्ण अरोग्य सेतु एप में अपने प्रचार के विज्ञापन चला रही है, जो अभी तक भारत के 10 करोड़ लोग अपने मोबाईल में डाऊनलोड कर चुके है, ये हिंदुस्तान के साढ़े आठ लाख दवा व्यवसायी के साथ धोखा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अरोग्य सेतु एप से सभी ऑनलाईन कंपनी के विज्ञापन तत्काल हटाए, अन्यथा सारे दवा व्यापारी अपने हित्त के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News