ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए तरीके, दुकानदार की चतुराई से बची 11 हजार की ठगी

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 04:11 PM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल): ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौर में जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं ठगी के नए तरीके भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला स्थानीय मोबाइल शॉप में सामने आया, जहां एक युवक ने फर्जी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए महंगा मोबाइल खरीदने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार की सतर्कता के कारण समय रहते धोखाधड़ी टल गई। बस स्टैंड के पास एक मोबाइल शॉप के मालिक राजिंदर कुमार ने बताया कि एक युवक उनकी दुकान पर आया और 11,000 रुपये का एक नया स्मार्टफोन चुना। उसने कहा कि वह यूपीआई के ज़रिए भुगतान करेगा। जैसे ही युवक ने अपने मोबाइल पर भुगतान सफल स्क्रीन दिखाई, तभी उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है। उसने तुरंत अपने बैंक ऐप की जांच की और पुष्टि की कि कोई पेमेंट नहीं हुआ है। जब उसने ग्राहक से ट्रांजेक्शन के बारे में और जानकारी मांगी, तो वह उलझन में पड़ गया और तुरंत मौके से भागने की कोशिश करने लगा। उसने तुरंत नया मोबाइल वापस ले लिया और धोखाधड़ी टल गई। यदि वह ग्राहक की बात पर तुरंत विश्वास कर लेता तो उसे 11000 का फोन गंवाना पड़ता।

दृष्टि आई डोनेसन संस्था के प्रतिनिधि केवल कृष्ण गज्जू ने बताया कि जैसे-जैसे ऑनलाइन दुनिया बढ़ रही है, वैसे-वैसे धोखाधड़ी के तरीके भी बढ़ रहे हैं, लेकिन अगर उपभोक्ता और व्यापारी जागरूक रहें, तो इन धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। धोखेबाज आजकल नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इन धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है। धोखाधड़ी अक्सर तब होती है जब उपभोक्ता या व्यापारी बिना जांचे किसी भी डिजिटल भुगतान या लिंक पर भरोसा कर लेते हैं। सिर्फ रसीद देखकर सामान का भुगतान न करें, हमेशा अपने ऐप या सिस्टम से भुगतान की पुष्टि करें, सावधानी और तकनीकी समझ के जरिए बड़ी धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News