पंजाब चुनाव : इस विधानसभा हलके में सिर्फ आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने दी है महिलाओं को टिकट
punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 04:03 PM (IST)

लुधियाना हितेश : पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पार्टियों द्वारा महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाने का वायदा किया जा रहा है लेकिन जहां तक महिलाओं को टिकट देने का सवाल है उसे लेकर कोई खास फैसला नहीं किया गया। इसमें अगर कांग्रेस की बात करें तो उसके द्वारा पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है और उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' स्लोगन दिया गया है लेकिन जिला लुधियाना की एक भी सीट पर किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि यहां की 14 सीटों पर जो 11 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं, उनमें से सबसे ज्यादा दो सीटों पर आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को टिकट दी गई है, जिनमें साऊथ सीट राजिंदर पाल कौर छिन्ना व जगराओं से मौजूदा विधायक सर्बजीत कौर मानूके को टिकट दी गई है। हालांकि अकाली दल द्वारा खन्ना से महिला को उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह, ढींडसा ग्रुप, बैंस ब्रदर्स व संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा जिला लुधियाना में किसी महिला को टिकट नहीं दी गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि 4 सीटों पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here