इकलौती बेटी ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर ऐसे बचाई अपनी पिता की जान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:05 PM (IST)

गोराया(मुनीश): ‘पुत वनडान जमीनां, धीयां दुख वनडादीयां ने’ यह शब्द गोराया के नजदीकी गांव रूड़का कलां की लड़की ने सही साबित किए हैं जिसने अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए पिता को अपनी किडनी डोनेट की। 

PunjabKesari, only daughter saved her father's life by putting his life at stake

जानकारी के अनुसार गांव रूडका कलां की 22 वर्षीय भारती देवी ने बताया कि उसके पिता की दोनों किडनियां खराब हैं जिनकी या तो डायलिसिस हुआ करेगी या फिर किडनी ट्रांसप्लांट होगी। भारती ने बताया कि उसकी मां को शूगर की समस्या है जिसके कारण वह किडनी नहीं दे सकती इसलिए उसने अपने पिता कि जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी।

PunjabKesari, only daughter saved her father's life by putting his life at stake

इस मुश्किल समय में उनके पास कोई और रास्ता भी नहीं था इसलिए उसने पिता को किडनी देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसमें लाखों का खर्चा आया लेकिन अब दोनों बाप-बेटी ठीक हैं।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News