आज अदालत में पेश हो सकते हैं ओ.पी. सोनी, निजी अस्पताल में हैं दाखिल

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 12:04 PM (IST)

अमृतसर : विजिलेंस की जांच का सामना कर रहे पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी अस्वस्थ होने के कारण आज अदालत में नहीं पहुंच सके। अदालत ने उन्हें आज गुरुवार को अदालत में पेश होने के लिए 1 दिन का रिमांड का समय बढ़ाया है। ओ.पी. सोनी इस समय इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दाखिल है।

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे ओ.पी सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। 10 जुलाई को सेशन अदालत में ने उनका 2 दिन का रिमांड दिया था। जैसे ही ओ.पी. सोनी अदालत से बाहर निकले तो वाहन पर बैठने से पहले ही उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्लड-प्रेशर अधिक और हार्ट-बीट भी असामान्य चल रही थी। अस्पताल में 2 दिन की रिमांड की अवधि बीत जाने के उपरांत आज जब उन्हें अदालत में पेश होना था तो वह अस्वस्थ होने के कारण नहीं पहुंच पाए। उनकी तरफ से पहुंचे वकील जब अदालत में पहुंचे तो उन्हें अदालत ने 1 दिन का और टाइम बड़ा दिया है।

सूत्रों का कहना है कि हालांकि अदालत ने दो दिन का रिमांड समाप्त होने के उपरांत एक दिन का और समय बड़ा दिया है जबकि ओपी सोनी अभी स्वस्थ नहीं है अनुमानित उन्हें स्वस्थ होने में काफी समय लग सकता है। पता चला है कि इसमें ऑनलाइन सिस्टम से पेशी की भी सुविधा ली जा सकती है।

विजिलेंस ने नियुक्त की मेडिकल इन्वेस्टिगेशन टीम

विजिलेंस ब्यूरो के एस.एस.पी. वरिंदर सिंह संधू ने बताया कि वी.बी. द्वारा अस्पताल में इलाज के दौरान दाखिल हुए पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी के अकस्मात बीमार होने और उसके उपरांत निजी अस्पताल में दाखिल हो जाने को लेकर अदालत के समक्ष आशंका जाहिर की थी कि उनका अचानक बीमार हो जाना हमारी जांच को प्रभावित कर रहा है। अदालत द्वारा उनके लिए मेडिकल एग्जामिन के ऑर्डर कर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अदालत के निर्देश के उपरांत ब्यूरो ने 3 सदस्यों की मेडिकल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है, जो इस बात की जांच करेगी कि उन्हें किस संबंधी चिकित्सा के लिए दाखिल किया गया है। आज गुरुवार को इस टीम द्वारा की गई मेडिकल जांच की रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ इस बात का भी पता चला है कि विजिलेंस ने इस 2 दिन की अवधि के दौरान आज इलाज कर रही मेडिकल टीमों के अतिरिक्त किसी बाहरी व्यक्ति को मिलने नहीं दिया। यहां तक कि सांसद गुरजीत सिंह औजला और कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पंजाब एग्रो के वाइस चेयरमैन संजीव अरोड़ा बब्बी भी उन्हें मिल नहीं सके। इन कांग्रेसी नेताओं ने ओ.पी सोनी को बेकसूर बताते और इनके प्रति हमदर्दी दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा कि यह सरासर अन्याय है और सब कुछ गलत हो रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News